नापासर टाइम्स। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन कस्वां ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के बीकानेर सफलतम दौरे के लिए दुप्पटा पहनाकर शुभकामनाएं दी,कस्वां ने केंद्रीय मंत्री को नापासर और आसपास के गांवों के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की जिसमे कस्वां ने नापासर रेलवे फाटक के ऊपर पुल के निर्माण के लिए मांग की जिससे आसपास के ग्रामीणों को लाभ होगा और जाम लगने से भी निजात मिलेगी,कस्वां ने अवगत करवाया कि वर्तमान में 24 घण्टे में 25 से 30 रेलगाड़ियों का आवागमन होता है,हर आधे घण्टे में फाटक बंद होता है,इलेक्ट्रिक लाइन चालू होने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी जिससे यह फाटक हर समय बन्द रहेगा जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा,ओवरब्रिज के नियमो के अनुसार जितना ट्रैफिक ब्रिज के लिए आवश्यक होता है उतना ट्रैफिक इस मार्ग पर है और आगे भी दो स्टेट हाई-वे बन रहे जिसमे बीकानेर जसरासर हाई-वे रोङ का कार्य चालू है दूसरा देशनोक से कालू हाई-वे की वित्तीय स्वीकृति जारी हो रखी है जिससे बहुत ज्यादा वाहनो का आवागमन होगा, इसके अलावा कस्वां ने नापासर के वार्ड 32 के जाटों के मौहल्ले में घरों के ऊपर से निकल रही विद्युत हाइटेंशन लाइन को हटाने को लेकर सांसद निधि कोष से विभाग को 3.50 लाख की राशि स्वीकृत करने की भी मांग की जिसे सांसद ने यह मांग भी मानते हुए जल्द ही यह राशि स्वीकृत करने की बात कही, इस अवसर पर कस्वां के साथ नापासर उप सरपंच प्रतिनिधि रामरतन सुथार भी साथ थे ।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर भाजपा नेता कस्वां और उपसरपंच प्रतिनिधि सुथार ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से...