भाजपा उम्मीदवार सुमित ने विकास कार्यो के नाम पर मांगे वोट,कहा सरकार बनते ही नापासर नगरपालिका,दस करोड़ की अस्पताल,कस्बे में 20 किमी डामर सड़क,देखे फोटोज व वीडियो

    नापासर टाइम्स। लूणकरनसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा ने सोमवार को कस्बे में चुनावी जनसम्पर्क किया,सभाएं की,उत्तरादा बास,गोयल मोहल्ला में जनसम्पर्क किया,पारीक चौक में माता जी मन्दिर के आगे मोहल्लेवासियों ने विधायक सुमित गोदारा को गुड़ से तोलकर माला पहनाकर स्वागत किया,इस अवसर पर रामरतन सुथार,महिला मोर्चा की जिला मंत्री खुशबू आसोपा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,चम्पालाल पारीक,शिवरतन पारीक,रवि पारीक,अनुराधा पारीक,महादेव पारीक सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित थे,यहां पर गोदारा ने कहा कि कस्बे में दो करोड़ अस्सी लाख के विकास कार्य करवाये है,पारीक चौक में दस लाख के विकास कार्य करवाये,भाजपा सरकार आते ही 6 महिने में नापासर को नगरपालिका बनाने,दस करोड़ से राजकीय अस्पताल का भवन चिकित्सको के आवास सहित बनवाने,कस्बे में 20 किमी डामर सड़क बनाने का अपने संकल्प पत्र की घोषणाएं जनता के सामने रखी। इसके बाद गोदारा ने रामरतन सुथार और भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ग्रामीणों के साथ मुख्य बाजार में दुकानदारों से जनसम्पर्क किया,भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।