नापासर टाइम्स। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के चुनाव संचालन एवं रणनीति के लिए कोर कमेटी और चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। पार्टी ने 16 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई है जिसका अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को बनाया गया है।
कोर टीम में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लोकसभा क्षेत्र के आठों प्रत्याशी-विधायक शामिल है। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ से माकपा के विधायक रहे गिरधारी महिया भी कोर कमेटी में शामिल है। कांग्रेस और माकपा के बीच चुनावी गठबंधन हो चुका है और पार्टी ने रास्थान में सीकर सीट समझौते में माकपा के लिए छोड़ी है।
कोर टीम में ये शामिल:
बिशनाराम सियाग, यशपाल गहलोत, बी.डी.कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, कुलदीप इंदौरा, पूसाराम गोदारा, सुशीला डूडी, जगदीशचंद्र शर्मा, शिमला नायक, भंवरसिंह भाटी, मंगलाराम गोदारा, राजेन्द्र मूंड, गिरधारी महिया, मोडाराम मेघवाल, जिया उर रहमान आरिफ, गजेन्द्रसिंह सांखला। इसके अलावा 45 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति बनाई गई है जिसमें पार्टी के प्रदेश सचिव, पूर्व अध्यक्ष, प्रवक्ता, वरिष्ठ नेता, पीसीसी सदस्य आदि शामिल हैं।