बीकानेर का रामनिवास चौधरी बना दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज का अध्यक्ष

नापासर टाइम्स। 22 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए। दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीशंकर कुमावत ने बताया की रामजस कॉलेज से बीकानेर के लाडले रामनिवास चौधरी की अध्यक्ष पद पर 1100 वोटों से जीत हुई। बीकानेर के लोकप्रिय सांसद एवं केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रामनिवास चौधरी के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने पर मुंह मीठा करवाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री ने जीत के असली हीरो रहे कोर टीम भवानीशंकर कुमावत, अनुपम शर्मा सहित पूरी कोर टीम का मुंह मीठा करवाया। पैनल से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, केन्द्रीय पार्षद और सांस्कृतिक अध्यक्ष भारी मतो से विजयी हुए है। पैनल मे राजस्थान से बीकानेर के डुंगरगढ हाल बंगलानगर के रामनिवास चौधरी की अध्यक्ष पद पर, श्रीगंगानगर के रायसिहनगर के भविष्य थोरी की सहसचिव पद पर, कोटा के विक्रम मीणा की केन्द्रीय पार्षद पद पर जीत हुई। साथ ही पैनल से दीपतेश थापा कोषाध्यक्ष एवं कनिष्का बेरी सांस्कृतिक अध्यक्ष पर विजयी हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय मे बीकानेर से अब तक भवानी शंकर कुमावत के बाद रामनिवास चौधरी दूसरे कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष बने है। रामनिवास चौधरी डुंगरगढ के गोपालसर गांव के किसान परिवार से है। अभी हाल मे बंगलानगर बीकानेर शहर मे निवास कर रहे है। रामनिवास चौधरी रामजस कॉलेज मे बीएससी सांख्यिकीय विभाग का तृतीय वर्ष का छात्र है। बीते दो सालों से लगातार कॉलेज मे छात्र हितो के लिए प्रयासरत रहा है। निरंतर कॉलेज के मुद्दे कॉलेज प्रशासन के समक्ष उठाते आया है। आज उसी संघर्ष का नतीजा है कि रामजस कॉलेज के छात्रों ने उसे कॉलेज का नेतृत्व प्रदान कर अध्यक्ष बनाया। बीकानेर के लिए यह गौरवान्वित क्षण है। बीकानेर मे रामनिवास चौधरी की जीत पर खुशियां बांटी जा रही है।