4.5 लाख से अधिक फोलोवर वाली बीकानेर की शेरनी पहुंची सलाखों के पीछे, अफीम का प्रचार करना पड़ा महंगा, नशीला पदार्थ भी बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

    नापासर टाइम्स। बीकानेर पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ मूल की दो युवतियों को सोशल मीडिया पर अफीम खाने एवं प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवतियों को गिरफ्तार किया गया तो उनके घर से 200 ग्राम डोड़ा-पोस्त भी मिला है। इस पर युवतियों को खिलाफ एनडीपीसी एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है। इनमें से एक युवती नाबालिग है। सोशल मीडिया पर साढ़े चार लाख से अधिक फोलोवर वाली बीकानेर की शेरनी के नाम से आईडी चलाने वाली युवती का पैतृक गांव क्षेत्र का गांव तोलियासर है एवं पूर्व में क्षेत्र के एक युवक सहित दो जनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच भी अभी जारी है।