बीकानेर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आवंटित उरमूल ट्रस्ट द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र बीकानेर का बुधवार को हुआ शुभारम्भ

नापासर टाइम्स। बीकानेर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आवंटित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र बीकानेर का संचालन उरमूल ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा संचालन सदर पुलिस थाना बीकानेर में बुधवार को शुभारंभ किया गया।
डा. अजली सक्सेना लेफ्टिनेट कर्नल बीकानेर ने शुभारम्भ सम्बोधन करते हुए कहा कि अक्सर महिला अपनी बात कहने में हिचकिचाती है और अपनी बात खुलकर नहीं कह सकती है। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र एक ऐसा जगह महिला अपनी खुलकर बात रख सकेगी ताकि उसकी समस्या का समाधान में आसानी होगी उरमूल टीम को शुभकामनाएं देती हू,दीपक शर्मा डी.एस.पी बीकानेर ने शुभारम्भ में सम्बोधन करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पुलिस हमेशा से प्राथमिकता से काम करती है। अब हमे अच्छे से कासलिंग में सहयोग
केन्द्र के माध्यम से मिलेगा तो अच्छा रहेगा की महिला अपनी बात खुलकर बतायेगी और न्याय दिलाने में मदद मिलेगी। रमेश सारण सचिव ने कहा कि उरमूल ट्रस्ट हमेशा से सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से पिछडे गरीब एवं पंचित वर्ग के लोगों विशेषतः महिलाओं, बच्चों एवं अनुसूचित जाति के लोगों की सहभागिता कार्य किया जा हरा है। सरकार की मच्छा के अनुसार उरमूल और पुलिस मिलकर निश्चित तौर से जरूरतमंद एवं घरेलू हिंसा और अत्याचार के मामलो में न्याय दिलाकर महिला हिंसा के मामलों कमी
लाने का प्रयास किया जायेगा। सुरेन्द्र पचार थाना प्रभारी पुलिस थाना सदर ने कहा कि थाना में अक्सर घरेलू हिंसा और महिलाए अपने समस्या को लेकर थाना में आती है। खुलकर अपने बात नही बता पाती कर बार अब हमे महिलाओं की समस्या को बारिकी से जानने में केन्द्र से मदद मिलेगी। चेनाराम विश्नोई प्रशासनिक अधिकारी उरमूल ट्रस्ट ने धन्यवाद सम्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में दो स्टाफ की नियुक्ति होगी जिसमें एक विधिक शदाता एवं सोशल वर्क के रूप में अनुभवी परामशदाता ताकि महिलाओं की समस्या समाधान में पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी।