बीकानेर फिर हुआ तरबतर: बज्जू में ओले गिरे, खाजूवाला में गलियां बन गई तालाब, गांवों में जमकर बारिश

नापासर टाइम्स। बीकानेर में एक बार फिर बारिश ने जिले के गांव व कस्बों को तरबतर कर दिया है। बीकानेर के खाजूवाला बज्जू और कोलायत के कई गांवों में शनिवार देर रात तक बारिश होती रही। बारिश से खाजूवाला में गलियां ना बन गई। कोलायत व बज्जू के गांवों में भी बादल बरसे हैं। बज्जू क्षेत्र में देर रात को हुई ओलावृष्टि हुई। तफानी बारिश के साथ हर्ड ओलावष्टि के कारण तापमान

तूफानी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीकानेर में पहले ही तापमान कम है, हल्की बारिश ने इसे बढ़ने नहीं दिया। वही जिले अन्य क्षेत्रों में धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। बीकानेर जिले में मौसम लगातार बदल रहा है । एक दिन के तेज तापमान के बाद देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली शाम को हुई उमस के बाद देर रात तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। बज्जू क्षेत्र में तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग में आगामी दो दिनों में बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट घोषित करते हुए आंधी में बूंदाबांदी के घोषणा की है। वहीं मौसम विभाग का मानना है की आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा और तापमान 44 डिग्री करीब पहुंचने की उम्मीद है। देर रात आए तूफान में अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नही मिली।