

नापासर टाइम्स। बड़ी खबर अवैध पेट्रोल पंप को लेकर है बीकानेर जिले के पल्लू मेगा हाईवे पर एक होटल में अवैध पेट्रोल पंप चलाने का मामला सामने आया है पल्लू से करीब 13 किलोमीटर दूर मौजूद महादेव होटल में पुलिस ने जब छापेमारी की तो अंदर हजारों लीटर डीजल बरामद हुआ मामले की सूचना मिलते ही आईजी ओमप्रकाश ने तुरंत पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए जब पुलिस टीम इस होटल में पहुंची तो उसे समय एक डीजल टैंकर से होटल के अंदर डीजल उतर रहा था होटल के अंदर यह अवैध कारोबार बिल्कुल रजिस्टर्ड पेट्रोल पंप की तरह चलाया जा रहा था जहां डीजल का पेमेंट बिलिंग और वाहनों में डीजल भरना व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा था पुलिस ने जब छापेमारी की तो इस दौरान मौके पर डीजल से भरा टैंकर मौजूद था जिसे खाली किया जा रहा था पुलिस ने टैंकर सहित बड़ी मात्रा में डीजल जप्त कर लिया बीकानेर पुलिस दो थानाअधिकारी वृताधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे, आईजी ओमप्रकाश खुद मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की निगरानी की पुलिस ने पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है जल्दी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

