नापासर टाइम्स। बीकानेर जिला पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमे गुम और चोरी हुए करीब 125 मोबाइल जब्त किए हैं। सभी मोबाइल की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है।बीकानेर मर आज जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी गौतम ने बताया जब्त किये गए मोबाइल अब छानबीन करके संबंधित मालिक को बुलाकर उसे फोन लौटाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि स्पेशल डीएसटी टीम के प्रयास से ये मोबाइल पिछले कई दिनों के प्रयासों से एकत्र हो सके हैं।पुलिस की साइबर टीम गुम हुए मोबाइल के नंबरों के आधार पर पड़ताल कर रही है। इसी दौरान गुम हुए मोबाइल किसी अन्य मोबाइल पर काम करते मिले। इस पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को फोन करके थाने बुलाया और मोबाइल जब्त कर लिया। अधिकांश लोगों ने सस्ते दाम में ये मोबाइल खरीद रखे थे, जबकि कुछ को मोबाइल बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर मिले थे। जिन लोगों से मोबाइल मिले हैं, उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पिछले दिनों डीएसटी टीम को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर साइबर स्पेशलिस्ट दीपक यादव और टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह, श्रीराम, महेंद्र, राजूराम, बाबूलाल, गोविन्द, देवेंद्र व सूर्यप्रकाश ने मोबाइल एकत्र करने में मुख्य भूमिका निभाई। एप्पल और वन प्लस जैसे महंगे मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं। इन मोबाइल की 70 हजार रुपए तक है। वहीं कुछ मोबाइल पचास हजार रुपए से ज्यादा महंगे। दस से बीस हजार रुपए कीमत के मोबाइल सर्वाधिक है। कुछ मोबाइल मजदूरों के हैं तो कुछ व्यापारियों और स्टूडेंट्स के भी है।