बीकानेर सबसे ज्यादा गर्मः अधिकतम तापमान में सबसे आगे बीकानेर, न्यूनतम में संभाग का श्रीगंगानगर

नापासर टाइम्स। गर्मी का कहर एक बार फिर बीकानेर पर ही सबसे ज्यादा पड़ने वाला है। अभी मार्च का आधा महीना ही ता है कि अधिकतम तापमान के मामले में बीकानेर अव्वल आने लगा है। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बीकानेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में

इतनी ज्यादा गर्मी कहीं भी नहीं पड़ी। वहीं न्यूनतम तापमान में पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर अव्वल रहा। यहां 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। आने वाले दिनों में बीकानेर में भी तेज आंधी और बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बीकानेर में 19 मार्च तक लगातार तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश की उम्मीद जताई गई है। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर में तेज बारिश हो सकती है। बादलों की आवाजाही का सिलसिला बीकानेर में पिछले दो दिन से चल रहा है। गुरुवार को भी बीकानेर में तापमान थोड़ा कम हुआ है। बादलवाही के चलते तल्ख धूप अब तक नजर नहीं आई है। बीकानेर से जयपुर तक पूरे रास्ते में बुधवार को भी बादलवाही रही। हालांकि तापमान में कोई खास कमी नहीं आई।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए पंद्रह से 19 मार्च के बीच बारिश की उम्मीद जताई है। किसान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ओलावृष्टि हुई तो भारी नुकसान हो सकता है। पहले भी ओले गिरने से बीकानेर में किसानों को बड़ा नुकसान हो चुका है।