बीकानेर-हरिद्वार ट्रैन का अब नापासर स्टेशन पर भी होगा ठहराव,नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी मांग

डीआरएम के आगमन पर अक्टूबर 2022 में स्टेशन पर ज्ञापन देने खड़े सरपँच प्रतिनिधि तावनिया

नापासर टाइम्स। बीकानेर से हरिद्वार जाने वाली सप्ताह में तीन दिन सोमवार,बुधवार व शुक्रवार को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 1417/1418 का अब नापासर स्टेशन पर भी ठहराव होगा,इस ट्रेन के नापासर स्टेशन पर ठहराव के लिए कस्बे के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने रेलवे डीआरएम, सांसद अर्जुनराम मेघवाल,विधायक सुमित गोदारा सहित रेलवे के उच्चाधिकारियो को कई बार अवगत करवाया था,अक्टूबर 2022 में नापासर स्टेशन का निरीक्षण करने आये डीआरएम को सरपँच सरला देवी तावनिया ने ज्ञापन देकर इस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी,इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने वार्ड पंचों के साथ दिल्ली जाकर सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर इस ट्रेन सहित अन्य दुत्रगामी ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।

फरवरी 2023 में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन देते सुथार व कस्वां

फरवरी 2023 में नापासर संघर्ष समिति के सयोंजक रामरतन सुथार व भाजपा नेता मोहनलाल कस्वां ने अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर ज्ञापन देकर बीकानेर हरिद्वार ट्रेन व बीकानेर बांद्रा स्पेशल ट्रेन ठहराव की मांग की थी,अर्जुनराम ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर अनुशंषा की थी।

फरवरी 2019 में नापासर युवा मित्र मंडल द्वारा दिये गए ज्ञापन पर केंद्रीय मंत्री की अनुशंसा

फरवरी 2019 में नापासर युवा मित्र मंडल ने ज्ञापन देकर हरिद्वार सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।बीकानेर हरिद्वार ट्रेन के ठहराव होने से कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के यात्रियों को अब हरिद्वार आवागमन करने के लिए बीकानेर नही जाना पड़ेगा।