बीकानेर : हाइवे जाम करने के मामले में भागीरथ फौजी सहित 12 जनों के खिलाफ एफआईआर

नापासर टाइम्स। कोलायत में व्‍याप्‍त जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की ओर से टेचरी फांटे पर नेशनल हाइवे को जाम करने के मामले में गजनेर थाना पुलिस ने एक दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, राजस्‍व तहसीलदार कोलायत मोहर सिंह मीणा ने नेशनल हाइवे 11 को अवरुद्ध कर आमजन के आवागमन को बाधित करने के आरोप में एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में भागीरथ सिंह फौजी, मोहन सिंह, जमालदीन, प्रथ्‍वी सिंह, जैठाराम, आसुराम, कालूराम, बजरंग लाल, रामकिशन, हीराला नायक, तुलसाराम व धोलूराम के खिलाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 283, 188, 143 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक धर्मेन्‍द्र सिंह को सौंपी गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता फौजी ने आरोप लगाया था कि पिछले कई दिनों से श्रीकोलायत से एक बालक लापता है। पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लापता बच्चे के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं कस्बे के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाई। आरोप है कि सरकारी ऑफिस में बिना रिश्वत काम नहीं हो रहा है। वहीं कोलायत के सरकारी कॉलेज में लेक्चरर की डिमांड की जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि बीते कई दिनों से ग्रामीण यहां पर धरना दे रहे थे, लेकिन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया।