बीकानेर : जिला अस्पताल में दुलचासर के मोहता परिवार ने बनवाया कक्ष, विधायक महिया ने किया लोकार्पण

नापासर टाइम्स। बीकानेर जिले के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में दुलचासर गांव के मोहता परिवार द्वारा शिशु अमृतपान कक्ष का नवनिर्माण व शिशु आपातकालीन कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य करवाया। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा मोहता परिवार सहित चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त कक्ष का लोकार्पण किया। महिया ने क्षेत्र के विकास व जनसेवा में सहयोग करने वाले भामाशाहों का प्रशासन द्वारा सहयोग किए जाने की महत्ती आवश्यकता बताई। महिया ने पीबीएम के चिकित्सकों को मरीज को बेहतर इलाज देने के पूरे प्रयास करने की बात कही। पीबीएम सुप्रिडेंट डॉ. पी.के. सैनी ने शिशु अमृतपान कक्ष की आवश्यकता बताते हुए इसे अस्पताल में सुविधा विस्तार के लिए प्रेरणीय बताया। सैनी व विधायक ने भामाशाह परिवार के शिवरतन मोहता का सम्मान किया व उनके कार्य की सराहना करते हुए कार्य प्रेरक मानव सेवा समिति का आभार जताया। इस दौरान न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, शिशु चिकित्सालय प्रमुख डॉ. रेणू अग्रवाल, डॉ. जी.एस.तंवर, शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. प्रभाकर, डॉ. सुभाष स्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। महिया ने नीकु-पीकू वार्ड, विश्रामालय, भोजनालय, डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण भी किया। महिया यहां भर्ती अनेक बच्चों के अभिभावकों से मिले व वार्ड की समस्याएं जानी। यहां एक बेड पर दो दो शिशुओं को देख महिया ने स्टॉफ से व्यवस्था सुधार की बात कही।