

नापासर टाइम्स। बीकानेर में ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है,जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना करें। सतर्क रहें, सावधान रहें, जागरूक रहें।*दिन में चेतावनी मिलने पर केवल सुरक्षात्मक उपाय करें व सही, ठोस कवर्ड जगह पर शरण लें, खुले स्थान पर नहीं रहें।बाजार केवल रात्रि में बंद करने हैं। दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं।
आमजन, अनावश्यक रुप से खरीदारी हेतु बाजार में नहीं जावें। भीड़भाड़ से बचें।
*जिला प्रशासन बीकानेर*

