गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज बीकानेर बन्द,निजी स्कूलों में भी अवकाश

    नापासर टाइम्स। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के विरोध में बुधवार को करणी सेना ने बंद का ऐलान किया है। करणी सेवा के करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि बंद को सर्व समाज ने समर्थन दिया है। इसमें बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, खजांची मार्केट एशोसिएशन, जेन मार्केट एशोसिएशन, तोलियासर भैरूंजी गली एशोसिएशन, खारा ग्रोथ सेंटर, बीछवाल उद्योग संघ, फड़ बाजार एवं समस्त सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से बीकानेर बंद का आह्वान किया गया है। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल ने गोगामेड़ी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह रायसर और सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि गोगामेड़ी की हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

    रेंज में ए श्रेणी की

    नाकाबंदी कर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर तहसील के कपूरीसर गांव का रहने वाला है। इसे देखते हुए बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस हाइवे और खासकर लूणकरणसर व रोहित गोदारा के कपूरीसर गांव में निगरानी रखे हुए है। गोगामेड़ी में बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों से 50-50 पुलिसकर्मी भेजे गए हैं। वारदात के बाद से आईजी ओमप्रकाश ने चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों को नीले रंग की स्कूटी और उस पर सवार लोगों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। अपराधी नीले रंग की स्कूटी पर सवार थे।

    बदमाशों पर नजर, 24 घंटे नाकाबंदी, गाड़ियों की चेकिंग

    • हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी, लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग के लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर उनसे पूछताछ करें। • आसूचना अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय कर उनसे सूचनाएं जुटाएं। खास तथ्य के बारे में तत्काल अधिकारियों को सूचित करें। • गश्त नाकाबंदी गंभीरता से करें और थाने का एक वाहन राउंड द क्लॉक गश्त पर रहे।

    • अपराधियों, बदमाशों को एबीसी केटेगरी में बांटकर अधीनस्थ स्टॉफ के सहयोग से उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।

    • कानून-व्यवस्था के लिए समय पूर्व मूल्यांकन कर डिप्लॉयमेंट तय करें।

    • थानों में बलवा रोकने के उपकरणों को चेक कर दुरुस्त रखें।