बीकानेर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ने भेजा इस्तीफा,14 अन्य अध्यक्षो ने भी इस्तीफा दिया,चुनाव से पहले बड़े बदलाव की तैयारी

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ से विधायक चुनाव लड़ने वाले भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज दिया है। भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जो जिलाध्यक्ष चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें है उनमें से कई लोगों ने खुद पार्टी नेतृत्व को पद छोड़ने और किसी और को जिलाध्यक्ष का पद सौंपने की पेशकश कर रहें है। बीजेपी हाईकमान और प्रदेश नेतृत्व में इस पर चर्चा हो चुकी है और श्रीडूंगरगढ़ में इसकी चर्चा जोरों पर शुरू प्रारंभ हो गई है। तरह तरह के कयास लगाए जा रहें है और सारस्वत विरोधी व समर्थक दोनों ही इस चर्चा में भाग ले रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ में हलचल तेज, चर्चाओं का दौर जोरों पर। ताराचंद सारस्वत के इस्तीफे की खबर से श्रीडूंगरगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गत दिनों आयोजित एक बड़े सार्वजनिक समारोह में सारस्वत के धूर विरोधी माने जाने वाले भाजपा से निष्काषित नेता को निमत्रण के बाद सारस्वत गुट नाराज हुआ। राजनीतिक रूप से पार्टी के किसी सदस्य से इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और इसके बाद से C र में अनेक नागरिकों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से ही सारस्वत की जगह किसी अन्य को जिलाध्यक्ष पद की मांग भी अनेक भाजपाई गुटों ने उठाई श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विधायक टिकिट के दावेदारों में हर्ष की लहर है और वे संगठन में पद से हटने की खबर से सारस्वत को राजनीतिक रूप से कमजोर करने के प्रयास भी प्रारंभ कर चुके है।
लहर है और वे संगठन में पद से हटने की खबर से सारस्वत को राजनीतिक रूप से कमजोर करने के प्रयास भी प्रारंभ कर चुके है। वहीं सारस्वत गुट भी तेजी से अपनी रणनीति बनाने में जुटा है और वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें होने की बात कह रहें है।
इन्होंने भेजा इस्तीफा
सारस्वत सहित 14 जनें जिनमें राघव शर्मा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष मालवीय नगर, बलवानसिंह यादव अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष बहरोड़, संजय सिंह नरूका अलवर दक्षिण जिलाध्यक्ष बानसूर, धर्मवीर पुजारी चुरू जिलाध्यक्ष रतनगढ़, सरदारशहर, राजेंद्र पराणा टोंक जिलाध्यक्ष, इंद्रा चौधरी सीकर जिलाध्यक्ष दांतारामगढ़, लक्ष्मणगढ़, पवन कुमार मावंड़िया झुंझुंनू जिलाध्यक्ष उदयपुरवाटी, डॉ शैलेष सिंह भरतपुर जिलाअध्यक्ष डीग, कुम्हेर, बृजलाल डिकोलिया करौली जिलाध्यक्ष सपोटरा, टोडाभीम, लादूलाल तेली भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मांडलगढ़, देवीशंकर भूतड़ा अजमेर दक्षित देहात जिलाध्यक्ष ब्यावर, देवेंद्र जोशी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष सूरसागर, आदूराम मेघवाल बाड़मेर जिलाध्यक्ष चौहटन ने इस्तीफे की पेशकश की है।