Bikaner : छह गाड़ियों में ठूंस ठूंस कर भरे 18 गोवंश पकड़े, जीव प्रेमियों ने किया प्रदर्शन तो मामला दर्ज*

    एक तरफ देशभर में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने व गाय की सुरक्षा की मांग की जा रही है। दूसरी ओर गोवंश की तस्करी व कत्लेआम बंद नही हो रहा है।

    बुधवार सुबह करीब आठ बजे नोखा उपखंड के पांचू क्षेत्र के भादला गांव से कुछ पिकअप गाड़ियां निकल रही थी। एक जैसी गाड़ियां बड़ी संख्या में संदिग्ध दिखने पर भादला सरपंच गिरधारी कुमावत सहित ग्रामीणों ने गाड़ियों को रुकवा कर चालकों से पूछा, तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर ग्रामीणों ने गाड़ियों के अंदर देखा, तो गाड़ियों में ठूंस ठूंस कर गोवंश को भर रखा था, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया। इस दौरान जोगेंद्र सिंह राठौड़, मनीष पंचारिया, गणेशाराम कुमावत, नेमाराम कुमावत, मनोज कुमावत, सीताराम, प्रेमसिंह, मुनीराम सियाग, आसुराम बांगुड़ा, सुरेंद्र चौहान, राजेन्द्र गर्ग, कालूराम साध आदि मौजूद रहे।गोवंश पकड़ने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के गोभक्त पांचू थाने आगे जमा होना शुरू हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर विहिप जिला मंत्री सतीश झंवर, संघ जिला कार्यवाह लिखमाराम पटीर, संघ के जिला प्रचारक विक्रम व हड़मान सारस्वत भी पांचू थाने पहुंच गए।

    विहिप जिला मंत्री झंवर ने बताया कि यह मामला गो तस्करी का है। छह पिकअप गाड़ियों में ठूंस ठूंस कर 18 गोवंश को भरा था। ऊपर से गाड़ियों को तिरपालों से ढक रखा था, जिससे गोवंश को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी गोभक्तों ने आरोप लगाया कि गोवंश को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। इसके बाद गो भक्तों ने थाने का घेराव कर सभी गो तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

    इस दौरान पांचू सरपंच रामचंद्र चौधरी, गौरी महाराज, गिरधारी डोगियाल, भूराराम ठेकेदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, बछराज सिंघी, नरसिंहदास साध, श्यामसुंदर बोहरा, मनोज सुराणा, पुखराज सुथार, लक्ष्मण खिलेरी, सत्यनारायण साध, प्रवीण बोहरा, राजू लफार्ज व राकेश बांठिया सहित बड़ी संख्या गोभक्त मौजूद रहे।

    *गोवंश को गोशाला भेजा*

    पुलिस के अनुसार ये गाड़ियां पंजाब के बरनाला व बठिंडा से मेड़ता जा रही थी। सभी गोवंश को गाड़ियों से उतार कर सुरक्षा की दृष्टि से पांचू की श्रीकृष्ण गोशाला में भेज दिया है और मेडिकल करवाया। इनमें दो गोवंश की हालत नाजुक है। गाड़ियों में सवार मनप्रीत पुत्र कर्मसिह, परमेन्द्र सिंह पुत्र करतार सिंह, हरपाल सिंह पुत्र रतनसिंह, प्रीत पुत्र गुरुदेव सिंह, विनोद पुत्र जयमल सिंह, जगसिंह पुत्र राजवीर सिंह, जसकरण पुत्र पालसिंह व दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। इनमें परमेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू पुत्र करतार सिंह के पास धारदार हथियार गंडासा पाया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।