

नापासर टाइम्स। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में दीपावली की रात बीकानेर के व्यापारी और मुनीम मर्डर केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। जंहा पुलिस नें इस हत्याकांड में चार आरोपियों को नामजद किया है, जिसमें से एक संदिग्ध आरोपी को बीकानेर से डिटेन (पुलिस नें उठाया है) किया गया है। वंही जैसलमेर पुलिस की अलग-अलग टीमें बीकानेर व पंजाब में नामजद आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के आला सूत्रों के अनुसार जैसलमेर पुलिस इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा जल्द करने वाली है।
*हत्याकांड के तार जुड़े बीकानेर से..*
वंही जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहारे नें दैनिक खबरां से बातचीत में बताया कि इस मर्डर केस में पुलिस की अलग-अलग टीमें बीकानेर सहित पंजाब में रेड मार रही है। इसके साथ ही बीकानेर से एक आरोपी को डिटेन भी किया है। वहीं इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस नें चार संदिग्ध आरोपियों को नामजद किया है। एसपी नें बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के तार बीकानेर से जुड़े हुए है। मुख्य आरोपियों की बीकानेर में भी फोन पर बात होने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद पुलिस नें बीकानेर में दबिश देकर एक संभावित आरोपी को डिटेन किया है। एसपी ने बताया चूंकि मामला अभी जांच के दायरे में है ऐसे में बीकानेर से डिटेन किए गए आरोपी की पहचान उजागर नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस सुबह से पंजाब व बीकानेर में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है, जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करेगी। वहीं बीकानेर में बुधवार सुबह व्यापारी मदनलाल का सेरुणा और मुनीम रेवंतराम का बिग्गा गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है,दीपावली की रात मोहनगढ़ कृषि मंडी के बाहर स्थित भगवती ट्रेडर्स नामक आढ़त की दुकान पर सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे लुटेरों ने धावा बोला। हथियारों से लैस बदमाशों ने सोते हुए व्यापारी मदनलाल सारस्वत (55) निवासी सेरूणा और मुनीम रेवंतराम तावणिया (40) निवासी बिग्गा की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद लुटेरों ने दुकान की तिजोरी और व्यापारी की गाड़ी लूट ली और फरार हो गए। मंगलवार सुबह जब दुकान के पास के लोगों ने देखा तो बाहर चारपाई पर व्यापारी का शव और अंदर रसोई में मुनीम का शव पड़ा था। दोनों के शरीर पर कई वार के निशान मिले। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जिसके बाद मंगलवार देर शाम प्रशासन व परिजनों के बीच हुई वार्ता और प्रशासन द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद देर शाम शवों का पोस्टमार्टम हुआ और दोनों के शव देर रात उनके गाँव पहुंचे और आज बुधवार उनका गम के माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

