पुलिस का बड़ा निर्णय: बीकानेर रेंज में पुलिसकर्मियों को एक मई से मिलेगा वीकली ऑफ, कुछ थानों में किया था ट्रायल

नापासर टाइम्स।   बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। इन थानों के कर्मचारियों को अब वीकली ऑफ मिलेगा। सप्ताह एक दिन वो थाने में हाजिरी देने के बजाय अपने परिवार के साथ बीता सकेंगे। दरअसल, बीकानेर पुलिस ने प्रायोगिक तौर पर कुछ थानों में वीकली ऑफ शुरू किया था, जिसके अच्छे परिणाम आने के बाद ये रेंज के चारों जिलों में लागू किया जा रहा है।

कार रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि वीकली ऑफ जिन थानों में शुरू किया गया था, वहां के पुलिसकर्मी पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। एक दिन परिवार को देने से उनका तनाव कम होता है और परिवार की सारसंभाल भी होती है। जिन थानों में ये शुरू किया गया, वहां बेहतर काम हो रहा है। ऐसे में रेंज के सभी चार जिलों में ये निर्णय लागू होगा। एक मई के बाद सभी थानाधिकारी अपने-अपने पुलिसकर्मियों का वीकली ऑफ तय करेंगे। सभी को एक दिन अवकाश देना संभव नहीं है, ऐसे में अलग-अलग दिन ऑफ तय किया जाएगा।

पुलिस परिवारों में हथियार सप्लाई

दरअसल, पिछले दिनों बीकानेर रेंज के चार-पांच पुलिसकर्मियों के बेटों के पास अवैध हथियार मिले हैं। माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के परिवार को अपराधी निशाने पर ले रहे हैं। अपनी व्यस्तता के चलते पुलिसकर्मी घर को संभाल नहीं पाते। ऐसे में अपराधी इन लोगों से जुड़ रहे हैं। अब वीकली ऑफ मिलने से वो अपने बच्चों को संभाल सकेंगे। किसी गलत रास्ते पर जाने से बचा सकेंगे।