नापासर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाई,बाईक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,2 शातिर चोर 10 बाईक व फर्जी दस्तावेज सहित गिरफ्तार

चोरी करके फर्जी आरसी बनाकर आगे बेची

नापासर टाइम्स। थाना पुलिस ने को बड़ी सफलता मिली है,पुलिस ने कार्यवाई करते हुए क्षेत्र में बड़े बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को दस बाइक्स व फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है,थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिले चोरी कर फर्जी आरसी सहित दस्तावेज तैयार कर आगे बेचान करने के दो आरोपी दीपक मेघवाल पुत्र भागीरथ मेघवाल निवासी नापासर व कार्तिक मेघवाल पुत्र भीमराज मेघवाल निवासी किसमीदेसर बीकानेर को गिरफ़्तार कर दस मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है साथ ही फर्जी दस्तावेज जब्त किए है आगे अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाई में कांस्टेबल सुरेंद्र व विनोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी बाइक्स चुराकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके बाइक्स को आगे बेच देते थे। करीबन दस से अधिक बाइक्स को लोगो को बेच दिया था,अब बाइक्स जब्त होने से जिन्होंने बाइक्स खरीदी थी उनको चोरी की बाइक्स का शायद अंदाजा नही था क्योंकि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगो को धोखे में लिया। जिन्होंने बाइक्स खरीदी उनको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।