सीकर न्यूज। लक्ष्मणगढ़ तहसील के पनलावा गांव में बुधवार को गोगा जी महाराज मंदिर के पास श्री गोगा जी महाराज प्रवेश द्वार का भूमि पूजन हुआ,भूमिपूजन बुधवार सुबह गोगापीर मंदिर के बाहर चेतन नाथ जी महाराज एवं महंत मुनि महाराज द्वारा पूजा अर्चना करते हुए विधि विधान से करवाया गया,पनलावा के उद्योगपति दिल्ली प्रवासी उद्योगपति एवं भामाशाह लक्ष्मण सिंह नरूका के द्वारा प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है,इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह ने कहा की पनलावा संतो की भूमि हैं और मात्र भूमि के लिए प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा कुछ कर गुजरने का जज्बा रखना चाहिए,क्योंकि आदमी चाहिए कही भी रहे और कितना भी बड़ा आदमी बन जाए मगर मात्र भूमि के कर्ज को कभी नही भूलना चाहिए,क्यों की मातृभूमि से निकलकर ही आदमी आगे कुछ बनता है,लक्ष्मण सिंह ने आए हुए साधु संतो का स्वागत सत्कार किया एवं कहा की मात्रभूमि के लिए कोई भी सामाजिक काम होगा तो संतो के आशीर्वाद से हमेशा तैयार रहूंगा।इस भव्य स्वागत द्वारा के भूमि पूजन कार्यक्रम में बीकानेर के नापासर से भी सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे थे श्याम सिंह,सुखवीर बिजारनिया,जगदीश सिंह पालड़ी, खेम सिंह बिजारणियां, रणजीत बिजारनीया,महावीर सिंह,नवल दहिया, गौरी शंकर स्वामी,मुकेश भार्गव,विनोद दाधीच सहित सैंकड़ों ग्रामीण साधु संत मोजूद रहे,कार्यक्रम के आयोजक श्री गोगापीर सेवा ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी पनलावा रहे।