भामाशाहों ने नापासर गौरक्षा सेवा समिति को हाइड्रोलिक एम्बुलेंस गौ सेवा हितार्थ भेंट की

नापासर न्यूज। कस्बे में स्थानीय तथा प्रवासी भामाशाहों के सहयोग से नापासर गौरक्षा सेवा समिति एनजी ग्रुप को एक हाइड्रोलिक एनिमल एम्बुलेंस दी गई है जिसका बुधवार को मैन बाजार में विधिवत पुजन हुआ समिति के सदस्य पंडित गोपीकिशन पुष्करणा ने बताया कि एम्बुलेंस के मिलने से नापासर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र से दुर्घटनाग्रस्त घायल, बीमार गौवंश तथा अन्य जीव जंतुओं को प्राथमिक उपचार के लिए नापासर गौरक्षा सेवा सिमित के ट्रोमा सेंटर लाने में मिलेगी सुविधा मिलेगी।