

नापासर टाइम्स। स्व रीमखचन्द आसोपा श्रीमती दुर्गा देवी आसोपा की स्मृति में उनके पुत्र कैलाशचंद्र आसोपा व पुत्रवधु सन्तोष देवी आसोपा के द्वारा चुंगी चौकी पर पशु चिकित्सालय परिसर में ठंडे पानी की प्याऊ एवं शौचालय बनाया जा रहा है जिसका भूमिपूजन गुरुवार को सवा बारह बजे हुआ, भूमि पुजन के मुख्य यजमान भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया के द्वारा विधि विधान से किया गया, इस अवसर पर पशु चिकित्सक वेद प्रकाश, शिवदयाल आसोपा,श्रीधर आसोपा,किशनलाल आसोपा,मनोज आसोपा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,रामरतन सुथार,अशोक भाटी, महादेव पारीक पदमाराम ज्याणी,कालूराम सुथार,डुंगरदान बीठू,श्रवण नाई सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

