नापासर टाइम्स। कस्बे में चोतीना कुआँ स्थित श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में शुक्रवार शाम को दूज के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन रखा गया है,मित्र मंडल के गोपी लखाणी ने बताया कि भजन संध्या रात्रि साढ़े नो बजे से बारह बजे तक होगी,जिसमे लक्ष्मीकांत संगीत व मोहित पांडिया बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे,इसके बाद सवा बारह बजे बाबा की ज्योत व प्रसाद वितरण किया जाएगा।