भागवत कथा भक्त और भगवान की कथा है-श्रद्वेय परमेश्वरलाल जी गुरुकृपा,आसोपा मोहल्ले में वृंदावन धाम में आयोजित भागवत कथा का आज अंतिम दिन

नापासर टाइम्स। कस्बे में स्टेशन रोड़ पर कैलाशचंद्र अशोक कुमार आसोपा के वृंदावन निवास में आयोजित हो रही श्री मदभागवत कथा के सातवे दिन कथा व्यास श्रद्वेय परमेश्वरलाल जी गुरुकृपा ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। कथा के प्रताप से ही राजा परीक्षित को सातवें दिन ही मोक्ष की मिला था। भागवत कथा भक्त और भगवान की कथा है। भक्ति मार्ग और उससे मिलने वाले पुण्य फल मनुष्य को धर्म, आस्था और आध्यात्मिकता से जोड़ते हैं। कथा सुनने भीड़ उमड़ रही है,कथा का आज अंतिम दिन है,रात्रि को नानी बाई रो मायरो का आयोजन आज लास्ट है,कथा और मायरे का सीधा प्रसारण shyam ranisar के यू ट्यूब चेनल पर किया जा रहा है- इस लिंक पर जाकर कथा का लाइव प्रसारण घर बैठे देख सकते है-