नापासर टाइम्स। भैरवाष्टमी का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर शहर के भैरव मंदिरों में विशेष तैयारियां चल रही है. वहीं गोकुल सर्किल स्थित भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराडू की तपोस्थली शिव शक्ति साधनापीठ में इस बार भी महा भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा. इस दिन विशेष अनुष्ठान, पूजन का कार्यक्रम होगा. साधनापीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि इस बार भैरव भक्त फिल्म अभिनेता ‘किशोर भानुशाली’ विशेष तौर पर आएंगे, वे यहां पर रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे. कलाकार ने स्वयं इसका वीडियो संदेश जारी किया है, प्रदीप किराडू के अनुसार भैरव अष्टमी पर सुबह से ही अभिषेक पूजन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं शाम को भैंरू बाबा की आरती पूजन और भजन संध्या होगी,
वेदपाठी पंडित भैरव पाठ करेंगे.
फिल्म अभिनेता किशोर भानुशाली वर्तमान में टीवी के ख्यातिनाम शो भाभीजी घर पर है और हप्पू की उलटन पलटन में पुलिस कमीशनर का अहमद रोल अदा कर रहे हैं. भानुशाली को देवानंद जूनियर के नाम से भी जाना जाता है, इन्होंने अब कई फिल्मों में कॉमेडी रोल निभाएंगे, वर्तमान में प्रसारित हो रहे इन कॉमेडी सीरियल में भी भानुशाली का बेहतरीन अभिनय को लुभा रहा है.