बीकानेर में अवैध हथियार रखने वाले सावधान!: दौराने गश्त में 3 पकड़े

नापासर टाइम्स। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ का अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को बीकानेर में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। ये तीनों श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं और इन से दो अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस और एसपी की

स्पेशल डीएसटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने ये विशेष अभियान शुरू किया है। अवैध हथियार रखने के शौकीनों की लिस्ट पुलिस ने बना ली है, जिस पर बारी-बारी से गिरफ्तारी की जा रही है। व्यास कॉलोनी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने पहली कार्रवाई की है। साथ ही अलग-अलग अपराधों में लिप्त व उन्हें शरण देने वालों को पुलिस खंगाल रही है।

उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसी दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने श्रीगंगानगर के रहने वाले तीन युवकों में रवि कुमार, सचिन डागला, गौतम डागला को दो देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है। अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ऐसे पकड़े गए तीनों

तीन युवक गश्त के दौरान पुलिस को देखकर अलग-अलग दिशा में भागे । इस पर एक युवक को पीछा कर सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने दबोचा। दूसरे युवक को उप निरीक्षक हरबंस लाल ने और तीसरे को

हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें गौतम डागला पुत्र वेदप्रकाश नायक उम्र 24 वर्ष निवासी चक 6 एमडी ए पुलिस थाना घडसाना जिला श्रीगंगानगर से 01 देशी पिस्टल बरामद की गई।

सचिन डागला पुत्र वेदप्रकाश नायक उम्र 19 वर्ष निवासी चक 6 एमडी ए पुलिस थाना घडसाना जिला श्रीगंगानगर के कब्जे से 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। रवि कुमार पुत्र गोविन्दराम मेघवाल उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर छह पुलिस थाना नई मंडी घड़साना जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए।