नवरात्रि से पूर्व देशनोक-नापासर रोड का हो दुरुस्तीकरण,हजारों श्रद्धालुओं का होगा आवागमन

नापासर टाइम्स। चारण नवयुवक संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार बारहठ ने ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी सहित सांसद विधायक को ज्ञापन देकर नापासर-देशनोक सड़क का दुरुस्तीकरण करवाने व रोड किनारे खेत मालिको द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमणों को हटवाने की माँग की है ज्ञापनके बताया गया है कि विश्व प्रसिद्व देशनोक करणी माता के मन्दिर में 20 सितम्बर से नवरात्रि मेले का आयोजन हो रहा है,इस अवसर पर देशनोक – नापासर रोड पर सीकर,जयपुर, चुरू डूंगरगढ़,रतनगढ़,सरदारशहर सहित विभिन्न स्थानो से श्रद्धालु पैदल और वाहनो में सवार होकर आवागमन करते है,एवं दंडवत यात्रा भी करते है। पहले नवरात्र की रात को बीकानेर से देशनोक जाने वाला ट्रेफिक वाया नापासर होकर देशनोक जाता है। देशनोक – नापासर सड़क कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त है,रोड के आस-पास खेतों के मालिकों द्वारा तारबंदी,बाड़,पट्टियां आदि से अतिक्रमण किया हुआ है। इससे कीकर,आक व झाड़िया रोड के ऊपर तक आई हुई है। आमने-सामने से निकलना मुश्किल है। पता आप सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देकर पेच वर्क कार्य एवं सड़क क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाने की माँग की है।