नापासर टाइम्स। टूर पर स्कूल बस से जा रहे स्टूडेंट्स व स्टाफ पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। 25 बच्चों को डंक मारे, जिनमें से एक 16 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई। मौके पर ही कुछ बेहोश हो गए थे। बस में 50 बच्चे और 5 स्टाफ सवार था। मामला सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ का है।
*चाय पीने के लिए रोकी थी बस*
मौके पर मौजूद भागीरथ साहू ने बताया- चूरू जिले के हरदेसर गांव में अमर भारती शिक्षण संस्थान है। मैं इसी स्कूल में टीचर हूं। रविवार को बच्चों का शैक्षणिक-धार्मिक टूर सीकर जिले के जीण माता और खाटूश्यामजी जा रहा था। प्राइवेट बस से बच्चे और स्कूल स्टाफ सुबह करीब साढ़े सात बजे रवाना हुए थे। इसमें पांचवीं से दसवीं क्लास के बच्चे थे। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में नेशनल हाईवे-52 पर छिछांस बस स्टैंड के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे बस रोकी गई। हमलोग चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर और चाय का सामान अपने साथ लेकर आए थे।
*बस में बैठे बच्चों पर हमला*
स्कूल के टीचर भागीरथ साहू ने बताया- हमने बस से गैस सिलेंडर, स्टोव, चाय बनाने का सामान उतारा और पेड़ के नीचे चाय बनाने लगे। कुछ बच्चे बस से उतर गए। जिस पेड़ के नीचे हम बैठे थे, उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था। इसी दौरान मधुमक्खियां उड़ने लगीं। बच्चों और स्टाफ पर हमला कर दिया। बस के अंदर से बच्चों के चीखने की आवाज आने लगीं। हम भागकर बस में गए और बच्चों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। हमने स्कूल संचालकों को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस आई फिर बच्चों को लेकर लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचे। इस बीच कुछ बच्चे बेहोश हो गए। हॉस्पिटल लाए तो हार्दिक (16) पुत्र नरेश की मौत हो गई।
*अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम*
जिला अस्पताल के डॉ. राजेश कुमार भास्कर ने बताया- मधुमक्खियों ने बच्चों और कुछ टीचर्स को काट लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले हार्दिक (स्टूडेंट) की मौत हो चुकी थी। सभी बच्चों का इलाज यहीं किया जा रहा है। किसी को रेफर नहीं किया गया है। बाकी बच्चों की हालत सही है।
*ये हुए घायल*
हमले में सोफिया पुत्र गफ्फार खान, अनिल पुत्र ओमप्रकाश, भारत सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह, सुभाष भोमाराम गुर्जर, साहिल पुत्र विक्रम सिंह, सोनू पुत्री पन्ने सिंह, प्रियंका पुत्री हरिराम, अंजलि पुत्री सुभाष कुमार, मोनिका पुत्री दिनेश, खुशी पुत्री कमल कुमार, सुमन समेत 24 बच्चे घायल हो गए।