शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो,डॉ अंबेडकर जयंती पर नापासर में यूथ फाउंडेशन ने निकाली रैली

नापासर न्यूज। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती को नापासर में समारोह पूर्वक मनाया गया एवं एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। अंबेडकर यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मेघराज परिहार ने बताया कि रैली श्री सुभाष क्लब नापासर के आगे से रवाना होकर नापासर के विभिन्न मौहल्लौ से होते हुए बाजार पहुंची, उक्त रैली का पूर्व प्रधान बीकानेर पंचायत समिति लालचंद आसोपा,चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि राजाराम ओझा सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया,सयोंजक सोहनलाल गोयल ने बताया कि रैली में सैकड़ो की तादाद में बाबा साहब के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व सुभाष क्लब में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि भीम राव अंबेडकर ने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस नारे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज के नव निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए।