नापासर टाइम्स। शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान पंडितजी घी वाले की दुकान के मुनीम द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसको लेकर दुकान मालिक दीपक पारीक ने न केवल थाने में परिवाद पेश किया है। बल्कि आमजन से अपील भी की है कि वे मुनीम जेठनाथ से किसी प्रकार का लेनदेन न करें। पारीक ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया है कि जेठनाथ 9829168046 नंबर से व्यापारियों से संपर्क कर रहा था। जो पंडितजी घी वालों के अधिकृत नंबर नहीं है। उसके बाद भी जेठनाथ पंडित जी घी वाले के नाम का दुरूपयोग कर व्यापारियों से संपर्क साध रूपये का लेनदेन करने की शिकायत सामने आई है। इसको लेकर आमजन व व्यापारी सावधान हो जाएं। पारीक ने कहा कि निकट भविष्य में व्यापारी व आम नागरिक पंडितजी घी वाले प्रतिष्ठान के अधिकृत नंबरों 0151-2520167, 9414137037, 8696786889पर ही संपर्क साधे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई जेठनाथ से लेनदेन करेगा तो उसका वे स्वयं जिम्मेदार होगा। प्रतिष्ठान इसके लिये जिम्मेदार नहीं होगा।