नापासर टाइम्स। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के आदेशानुसार बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा ने सोमवार शाम को नापासर बाजार पहुंचकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्मिक व पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अभयकरणदान बीठू व कार्मिकों के साथ गीतादेवी बागड़ी बालिका विद्यालय व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर की दीवार के पास लगे हुए खोखेनुमा दुकानों के मालिकों को तीन दिनों में खोखे हटाने के लिए नोटिस दिया है, वीडियो दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा है की अगर जिला कलेक्टर महोदय के आदेश की पालना 3 दिनों में नहीं होती है तो तीन दिनों के बाद पुलिस व प्रशासन जाब्ते के साथ इन खोखो को हटवाया जाएगा, जिसमे किसी भी प्रकार का खर्चा लगेगा वह खोखे के मालिक को वहन करना पड़ेगा,गौरतलब रहे कि पिछली 3 नवंबर को ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर की हुई जनसुनवाई में कुछ ग्रामीणों ने बाजार क्षेत्र में गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय के आसपास खोखो से छात्राओं को हो रही परेशानी से अवगत करवाया था,जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए आदेश दिया था, उसी आदेश की पालना हेतु ग्राम पंचायत द्वारा खोखेनुमा दुकान मालिको को नोटिस दिया गया हैं ,नोटिस देने के बाद खोखाधारकों में हड़कंप मच गया है,इस बाबत ग्राम पंचायत द्वारा रेडियो द्वारा एलाउंस भी करवाया जा रहा है। वीडियो दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एवं बालिकाओं को विद्यालय आने और जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर उक्त आदेश फरमाए हैं जिन आदेशों की पालना हेतु नापासर में गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय से लेकर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय की दीवार तक जितने भी खोका नुमा दुकानें हैं उन सभी को ग्राम पंचायत की मोहर लगाकर नोटिस दिया गया है, नोटिस के मार्फत बताया गया है कि 3 दिनों के अंदर आप अपने खोखे हटाले अन्यथा प्रशासन द्वारा 3 दिन के बाद बिना सूचना कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी खोखा धारकों की होगी ।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर जिला कलेक्टर के आदेश पर नापासर बाजार पहुंचे बीडीओ,बालिका विद्यालय व महात्मा...