शुद्ध के लिए युद्ध : डेयरियों से दूध और घी के नमूनें लिए

नापासर टाइम्स। आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्यवाही जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सेन के निर्देशानुसार दूध व घी के नमूनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि दूध व घी की बड़ी डेयरियों का निरीक्षण कर नमूने लेकर जांच की जा रही है। बुधवार को विभाग के एफएसओ भानुप्रताप सिंह व सुरेन्द्र कुमार ने डूंगरगढ़ क्षेत्र स्थित मदर डेयटी, थार व पतंजलि डेयरियों से दूध व घी के नमूनें लिए। सभी सैम्पल जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजे गए है।