नापासर बाजार में बदहाल यातायात व्यवस्था,भारी वाहनों के आवागमन से हर समय जाम,पुलिस प्रशासन की तरफ से नही है कोई यातायात सुचारू व्यवस्था

नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था बदहाल रहती है,भारी वाहनों व निजी बसों के आवागमन से हर समय जाम लगा रहता है जिससे परेशानी होती है,बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों व निजी बसों का आवागमन प्रतिबंधित है इसके बावजूद इन्हें रोकने वाला कोई नही है,वर्तमान में शादी विवाहों के चलते भीड़भाड़ रहती है, मुख्य बाजार,रामसर रोड चौराहे,पंचायत स्टैंड,देशनोक रोड पर बदहाल यातायात व्यवस्था से हर कोई परेशान है,लापरवाह गाड़ी चालक बीच रास्ते मे गाड़िया खड़ी कर चले जाते है,जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है,भारी वाहनों की बाजार क्षेत्र से दिनभर आवाजाही लगी रहती है,पुलिस प्रशासन की तरफ से बाजार में यातायात सम्भालने व भारी वाहनों निजी बसों को रोकने की कोई व्यवस्था नही है जिससे दुकानदार व आमजन परेशान है।