धूमधाम से निकली बाबा रामदेव की बारात,श्रद्धालुओ ने उत्साह से मनाया बाबा का विवाहोत्सव,नापासर में चल रही है नो दिवसीय श्री रामदेव कथा,देखे वीडियो

नापासर न्यूज। बाबा रामदेव जी के जूना मंदिर में आयोजित हो रही श्री रामदेव चरण पारस मणि नव दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को बाबा रामदेव का विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया गया,बाबा रामदेव की बारात से पहले महिला श्रद्धालुओ ने मंगल गीत गाये,हल्दी मेहंदी लगाई,बाबा के रूप में सजीव झांकी में घोड़ी पर बैठकर बारात निकाली गई,सिर पर साफा बांधे श्रद्धालुओ ने बाराती बनकर ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते बारात निकाली,कथा में रामकिशन पेड़ीवाल,श्यामसुंदर करनानी,घनश्याम झंवर,लालजी स्वामी,जगदीश राठी,सत्यनारायण जाजड़ा,गोपाल पुष्करणा,किशन मेघवाल सहित समाजसेवियों व ग्रामीणों ने सहयोग किया,किशन पेड़ीवाल ने महाराज श्री का सम्मान किया,उनके पिता जी का भी सम्मान किया गया,कार्यक्रम में सहयोग करने वाले व श्री रामदेवरा पैदल यात्री संग के सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया,श्री श्री 1008 बापू प्रताप दास की प्रेरणा से कथा का वाचन श्री श्याम देव शास्त्री ने किया। शास्त्री ने कहा कि बाबा रामदेव रुणिचा के शासक, संत तथा समाज सुधारक, पीरों के पीर, रामसापीर,रूणेचा रा धनी ,सांप्रदायिकता के देवता, कृष्ण के अवतार थे,रामदेव जी छुआछूत व भेदभाव मिटाने वाले देवता माने जाते हैं। ये राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं जिनकी पूजा सम्पूर्ण राजस्थान व गुजरात समेत कई भारतीय राज्यों में की जाती है। नो दिवस में बाबा की पूरी जीवनी के बारे में संगीतमय गुणगान किया जा रहा है।