नापासर न्यूज। नापासर ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रतिनिधि व भाजपा नेता रामरतन सुथार पर शनिवार को बीकानेर में पंचायत समिति सांगलपुरा के पास हमला हुआ जिससे सुथार के सिर पर गंभीर चोट आई,ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया,जहां सैंकड़ो की संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गए,कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी ट्रॉमा सेंटर में पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी,देर रात व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज हुआ है,थानाधिकारी ने बताया कि रामरतन सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी मंजु देवी सुथार वर्तमान में ग्राम पंचायत नापासर में उपसरपंच है,सींथल ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच का पुत्र गणेशदान कुछ समय से उससे रंजिश रखता है,नापासर ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करवा रखा है इस कब्जे के सबन्ध में जिला प्रशासन व राज्य प्रशासन से शिकायत की गई। जिस पर विकास अधिकारी द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी नापासर को दिनांक 19 जून को दिया गया इस आदेश के जारी होने के बाद गणेशदान नाराज हो गया,22 जून को करीब एक बजे पंचायत समिति बीकानेर पर चाय पानी के लिए रुका उतनी देर में पंचायत समिति बीकानेर के सामने गणेशदान अपने आफिस से निकल कर आया व उसको गालियां देने लगा और मारपीट करनी शुरु कर दी, प्रार्थी जोर से चिल्लाया तो पास मे खड़े लोगों ने किसी तरह उसे गणेशदान से छुड़वाया, इतने में वह डर के मारे अपनी जान बचा कर गणेशदान के चंगुल से छुडा कर भागा पंचायत समिति से सांगलपुरा की तरफ एक टैक्सी में सवार होकर भागने लगा, टैक्सी बीएसएफ केंटीन के करीब पहुंची तभी सामने से एक स्वीफट कार एवं बोलेरो केम्पर आई जिन्होने अपनी दोनो गाड़ियों को टैक्सी के आगे लगा कर टेक्सी को रुकवा लिया टैक्सी के रुकते ही उन गाडियो में से विक्रम सिंह उर्फ विक्की वह उसके अन्य पांच छ साथी नीचे उतरे वह प्रार्थी को जबरदस्ती टैक्सी से खिंच कर गिरा दिया,विक्रमसिंह ने जान से मारने की नीयत से प्रार्थी के सर पर लोहे की रोड़ से चोटे मारी इतने मे गणेशदान अपनी बोलेरो जीप लेकर मौके पर आया,गणेशदान ने आते ही गाड़ी में से लोहे की राड निकाल कर प्रार्थी के सिर पर जान से मारने की नीयत से हमला किया जिस पर प्रार्थी ने अपना हाथ उपर किया तो चोट उसके बायें हाथ पर लगी,पुलिस ने आरोपो के आधार पर मामला अपराध धारा 341, 323, 307, 506,143 में दर्ज कर जांच शुरू की है।
नापासर में विरोध शुरू
उधर रविवार सुबह ग्यारह बजे नापासर के ग्रामीणों ने बाजार बंद रखते हुए नापासर थाना अधिकारी जसवीर को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।