नापासर टाइम्स। गांव के विकास में युवाओं का अहम योगदान है और युवाओ का सम्मान उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है अतः गांव के विकास कार्यों और प्रतिभाओं को निखारने में किसी भी प्रकार की कमी नही आने देने की बात कहते हुए तीस लाख रु की घोषणा सींथल ग्राम पंचायत हेतु लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने स्व भंवर दान जी बीठू पाटवी की स्मृति सभा मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।ग्रामीणों को एक संकलिप्त होकर विकास कार्यो में योगदान देकर पढ़ाई के प्रति रुचि रखकर ग्राम का नांव रोशन करने की बात कहते हुए सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट गणेश दान बिट्ठू ने ग्रामीणों को गांव के विकास में किसी भी तरह की कमी नही आने देने की बात कही।
स्मृति सभा मे भंवर दान जी को याद करते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने की मुहिम का समर्थन कर समाज को आगे बढ़ाने की बात डॉ कुलदीप बिट्ठू ने कही।इसके साथ ही राजवीर सिंह बीठू ने गांव की प्रतिभाओं का परिचय देते हुए बताया कि यह बहुत ही गौरव का विषय है कि सींथल ग्राम पंचायत के युवा आज आई ए एस, आर ए एस,डॉक्टर,शिक्षक,पटवारी,ग्राम सेवक के रूप में समाज सेवा में लगे हुए हैं यह सींथल ग्राम के लिए बड़े हर्ष का विषय है।कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता रामावतार उपाध्याय ने जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों के समक्ष राजस्थानी भाषा के महत्व की बदौलत सरकारी सेवा में स्थान बनाने की बात कहते हुए राजस्थानी को राजभाषा घोषित करने में सहयोग की आशा विधायक महोदय से की।
कार्यक्रम में गांव के शिक्षा विद ओर सम्मानित सदस्यों ने एक प्रण करते हुए हर सम्भव योगदान देने की बात कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता अजित सिंह ने कहा कि आज सम्मानित पिचहतर प्रतिभावों को आह्वान किया कि आप तन,मन,धन से गांव के विकास हेतु लग जाये।
कार्यक्रम में डॉ महेंद्र सिंह बीठू,बाबूलाल मोहता,जगदेव जी बीठू,धर्माराम मुंड आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।कार्यक्रम के सफल संचालन में सवाई सिंह जी बीठू,सुरेंद्र सिंह जी बिठु, चतरदान पटवारी,मदन दान बिठु, मान दास जी आढ़ा, केदार जी उपाध्याय,प्रह्लाद दान जी और रणवीर ने अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम सैकड़ो संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर सींथल में स्व.भंवर दान बीठू की स्मृति में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह...