नापासर में वर्तमान में नही है आधार कार्ड बनवाने व संसोधन करवाने की सुविधा,ग्रामीण हो रहे है परेशान

नापासर टाइम्स। कस्बे में पिछले पंद्रह-बीस दिनों से नया आधार कार्ड बनवाने व संसोधन करवाने की सुविधा नही होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,कस्बे के मुकेश सुथार ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगी हुई आधार कार्ड बनाने की मशीन सरकार द्वारा ब्लेक-लिस्टेड कर देने से पिछले बीस दिनों से आधार कार्ड का काम ठप पड़ा है,आधार कार्ड बनवाने या संसोधन करवाने मूंडसर जाना पड़ रहा है,जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है,इतने बड़े कस्बे में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है,इस सबन्ध में प्रशासन को अवगत करवाया गया है कि पुनः ग्राम पंचायत कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मशीन चालू कर ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।