नापासर टाइम्स। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय अस्पताल पर अब मरीजो को विधायक निधि से मिली एम्बुलेंस का फायदा मिल सकेगा,कुछ दिनों पहले अस्पताल में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की चिकित्साधिकारियों व कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ हुई राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में बिना चालक के इस एम्बुलेंस से मरीजो को राहत नही मिलने पर विस्तृत चर्चा की गई,विधायक गोदारा ने उपस्थित नागरिकों को जागरूक किया,इस पर नापासर विकास सहयोग समिति ने एम्बुलेंस चालक,एम्बुलेंस का रखरखाव आदि की जिम्मेदारी ली,मंगलवार को अस्पताल परिसर में प्रथम पक्ष सीएचसी प्रभारी डॉ पीसी बेनीवाल व द्वितीय पक्ष अध्यक्ष/सचिव नापासर विकास सहयोग समिति नापासर के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए,जिसमे यह फैसला हुआ है कि विधायक निधि से प्राप्त एम्बुलेंस का संचालन,रखरखाव द्वितीय पक्ष नापासर विकास सहयोग समिति द्वारा वहन किया जाएगा,मरीजो से नो प्रॉफिट नो लॉस के हिसाब से चार्ज किया जाएगा,मंगलवार को एमओयू साइन के बाद चालक की नियुक्ति कर दी गई है,एम्बुलेंस सुविधा आज से ही शुरू हो गई है,जिससे नापासर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के मरीजो को राहत मिलेगी,इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ पीसी बेनीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,रामकिशन पेड़ीवाल,श्यामसुंदर करनाणी, बजरंग झँवर,गोपीकिशन सोनी,सीताराम रेण,पंचायत समिति सदस्य किशन दैया,प्रकाश धामा आदि उपस्थित थे।