नापासर टाइम्स। कस्बे में पीएनबी बैंक के आगे से मुख्य बाजार,गर्ल्स स्कूल के आगे से राजकीय अस्पताल के आगे से होते हुए व झँवर गेस्ट हाउस वाली गली तथा बाजार में ही एसबीआई एटीएम के आगे से नेताजी पार्क के पास से होते हुए रामसर रोड़ चौराहे से होते हुए प्रकाश टाइल्स फेक्ट्री होते हुए ग्राम पंचायत सींथल बाइपास तक 65 लाख की लागत वाली डामर सड़क का निर्माण विधायक सुमित गोदारा की अनुशंसा पर युद्वस्तर पर चल रहा है,अधिकांश सड़क का निर्माण हो चुका है,कार्य अब अंतिम चरण में है,बाजार क्षेत्र में अरसों बाद डामर की सड़क देखने को मिली है,वहीं स्टेशन रोड पर नई सड़क बनने से टैक्सी चालकों,निजी गाड़ियों वालो और राहगीरों को राहत मिली है,आसपास के गांवो के नापासर से गुजरने वाले ग्रामीणों ने भी यह बात कही कि सालों बाद नापासर बाजार में सड़क देखने को मिली है,डामर सड़क बन जाने से न केवल वाहन चालकों को खुशी मिली है,बल्कि दुकानदारों,व्यापारियों व आमजन को भी राहत मिली है,सड़क की गुणवत्ता पर विधायक गोदारा लगातर मोनीटरिंग कर रहे है,विधायक गोदारा ने बताया कि ठेकेदार व पीडब्लूडी के अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखा जाए,क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए विधायक गोदारा का आभार जताया है।