Rajasthan Congress: गहलोत ने दिए संकेत नहीं बनेंगे नेता प्रतिपक्ष, अलाकमान पर छोड़ा फैसला, पायलट ने कही ये बात

नापासर टाइम्स। राजस्थान में सत्ता वापसी करने में नाकाम रहीं कांग्रेस ने जयपुर में विधायक दल की बैठक की। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए। जिसमें नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए एक लाइन का प्रस्ताव पास कर कांग्रेस आलाकमान पर ये निर्णय छोड़ दिया गया। इसके अलावा बैठक में कांग्रेस की हार के कारणों और आगे की रणनीति पर भी मंथन किया गया।

*गहलोत बोले- मेरी भूमिका कार्यकर्ता की होगी*

विधायक दल की बैठक के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकेत दे दिए कि वे नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे। गहलोत ने कहा- कि नेता प्रतिपक्ष के चयन का फैसला हमनें हाईकमान पर छोड़ा है। पार्टी मेरी भूमिका साधारण कार्यकर्ता के रूप में रहेगी। मेरा मानना था कि प्रदेश में हमारी सरकार बन जाएगी। हमनें योजनाओं और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा ने अलग तरह से चुनाव लड़ा। उन्होंने तरह-तरह की अपवाह फैलाई। कन्हैयालाल को लेकर चुनाव लड़ा। भाजपा ध्रुवीकरण करने में सफल हुई।

*पायलट बोले-लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से करनी होगी*

वहीं, सचिन पायलट ने कहा- हमें उम्मीद थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सब लोगों ने मेहनत की, इसके बाद भी कुछ कमियां रहीं। इन्हें स्वीकार करना पड़ेगा। क्या कमियां रहीं और कामयाबी के लिए क्या सुधार हों इस पर लंबी चर्चा की जरूरत है। अगर, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जनता का मन जीत पाते तो चुनाव भी जीत पाते। सत्ता बदलने की परंपरा पुरानी है, हमारा प्रयास था कि हम सत्ता में वापसी करें। अभी भी हम मजबूती से जनता की आवाज बनकर जनता के बीच में रहेंगे। मेहनत करेंगे। हमें पुरानी बातों को छोड़कर, भविष्य की बात करनी है। लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से करनी होगी। जल्द ही पार्टी निर्णय लेगी कि आगे का रास्ता किस तरह तय किया जाएगा।

 

 

 

देश और दुनिया की पल-पल की खबरों के लिए इंस्टॉल करें अमर उजाला एप – https://bit.ly/auallapps