अष्ट सिद्वि नवनिधि के दाता,अस बर दीन जानकी माता…..शरद पूर्णिमा पर नापासर में हुए धार्मिक अनुष्ठान,रात्रि को होगा विशाल जागरण

नापासर न्यूज। शरद पूर्णिमा पर नापासर के श्री डूंगरपूरी बाबा मंदिर में संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ दोपहर 4.15 बजे से कोमल पारीक एंड पार्टी लाडनू द्वारा किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।यहाँ रात्रि को 9 बजे से विशाल जागरण होगा जिसमे विनोद स्वामी सरदारशहर,रवि भाट जोधपुर,नरपत नागोरी नागोर,द्वारा बालाजी के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे ,श्री डूंगरपुरी मित्र मंडली के गोपी किशन लखानी ने बताया कि बाबा के मंदिर को दूधिया रोशनी से सजाया गया एवं रात्रि को 12.15 बजे बाबा की ज्योत करवाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा ,इसी प्रकार जाटा बास में श्री बालाजी महाराज मंदिर में भी भजन संध्या का आयोजन रखा गया एव खीर का भोग लगाया जाएगा,मंदिर के गोविंद राम भाकर ने बताया कि रात्री को बाबा की ज्योत करवाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा,इसी प्रकार नापासर के हनुमान धोरा, हनुमान जी की बंगली, कन्हैया लाल जी के कुएं पर स्थित बालाजी मंदिर,पट्टा बास श्री बालाजी मंदिर,रेलवे स्टेशन के पास श्री पूनरासर बालाजी मंदिर,मुख्य बाजार श्री बालाजी मंदिर को भी शरद पूर्णिमा पर दूधिया रोशनी से सजाया गया,एवम धार्मिक अनुष्ठानों के साथ साथ बाबा की ज्योत करवाकर प्रसाद वितरित किया गया। गाढ़वाला स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में रही भक्तों की भीड़ गाढ़वाला बीकानेर रोड़ पर इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा पर अलसुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही,भक्तों ने आसपास के गाँवो से पैदल आकर बाबा के दर्शन कर धोक लगाई।