*कलाकार बजंरग सुथार को मिला प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार,क्षेत्र का बढ़ाया गौरव

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ का गौरव और मोमासर गांव के दिव्यांग कलाकार बजरंग सुथार को राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया है। मंगलवार शाम अकादमी भवन में आयोजित समारोह में बजरंग को यह सम्मान दिया गया। बता देवें ये पुरस्कार उन्हें 8 फरवरी 2023 को जेकेके में आयोजित कला मेले के दौरान दिया गया था परंतु उस समय वे अपने स्वास्थ्य के चलते उपस्थित नहीं हो सके। आज उन्हें मंच पर बुलाया गया तो वे इमोशनल हो गए और अतिथियों ने उनकी जीवटता की प्रशंसा की तो वे गदगद हो गए और सभी का आभार प्रकट किया। अकादमी ने 10 वर्ष बाद प्रदेश के 8 कलाकारों को कलाविद् पुरस्कार से सम्मानित किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विशिष्ट अतिथि जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग व प्रमुख शासन सचिव कला संस्कृति विभाग गायत्री राठौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण व्यास ने की। इस मौके पर कलाकारों को 50 हजार रूपए का नकद पुरसकार, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जाजम फाउंडेशन के सीईओ व मोमासर निवासी विनोद जोशी, बजरंग की बहन व माता भी उनके साथ उपस्थित रहीं। बता देवें बजरंग के चित्र देश विदेश में खासे प्रसिद्ध हुए है और उन्हें अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है। उन्हें मोमासर के नागरिकों सहित श्रीडूंगरगढ़ के नागरिक व कलाप्रेमी बधाईयां दे रहें है।