8 नर्सिंग कर्मियों के सामूहिक अवकाश पर नापासर सीएचसी पर उपकेंद्रों से 9 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाकर सम्भाली व्यवस्थाएं

नापासर टाइम्स। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंगकर्मी सामूहिक कार्य बहिष्कार पर रहे,नर्सिंगकर्मी संघर्ष समिति के आह्वान पर जयपुर पड़ाव में भाग लेने चले गए हैं। नर्सिंगकर्मियों के सामूहिक कार्य बहिष्कार से अस्पताल में व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई,हालांकि व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई थी,सीएचसी प्रभारी डॉ दीपक मीणा ने बताया कि नापासर सीएचसी में चिकित्सा प्रशासन ने आउटडोर और इंडोर वार्डों में मरीजों के उपचार के लिए संविदा कर्मियों,एएनएम,उपकेंद्रों के स्टाफ की डयूटी लगाई, इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप है। ऐसे में सीएचसी पर रोजाना करीब 300-400 मरीज आ रहे हैं। मरीजों के भार को देखते हुए करीब 9 स्टाफ बुलाए गए। जानकारी के मुताबिक सीएचसी पर करीब 8 स्थाई नर्सिंग कर्मी तैनात हैं। जो अपने आंदोलन के तहत सामूहिक अवकाश पर है,नर्सिंगकर्मी ओमप्रकाश,मांगीलाल,श्री किशन,रामस्वरूप, रामप्यारी,राजलक्ष्मी,श्रीमति पूजा,श्रीमति अरविंद सामूहिक अवकाश पर रहे।