

नापासर टाइम्स। जयपुर हाइवे पर स्थित गांव गुसाईंसर गांव के स्टैंड पर नापासर फांटे के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक जा भिड़ा। खड़े ट्रक के नीचे दो युवक ट्रक में आई तकनीकी खराबी ठीक कर रहें थे, दूसरे ट्रक की टक्कर से वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीकानेर की और जा रहा पीछे से टकराने वाले ट्रक में भी चालक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। खलासी व दोनों घायलों को हाइवे पर जा रही एक कैंपर चालक ने अपनी सेवाएं देते हुए पीबीएम लेकर रवाना हो गया। वहीं ड्राइवर अभी ट्रक में फंसा है। उसे निकालने के प्रयास किए जा रहें है। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मौके पर अनेक नागरिक एकत्र हो गए है और बीकानेर टोल एंबुलेंस को फोन कर दिया गया है। लोगों ने नापासर पुलिस को भी सूचना दे दी है। जब की चारों ही घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

