बीकानेर सड़क पर निराश्रित पशु से फिर हुआ हादसा,बाईक सवार एक की मौत,दूसरा घायल

नापासर टाइम्स। बीकानेर-नापासर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब नौ बजे के आसपास सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर अचानक आए,निराश्रित पशु से मोटरसाइकिल टकरा गई। बाइक सवार दो युवक सवार थे। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई।

नापासर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सूर्य प्रताप सिंह (20) पुत्र मनोहर सिंह राजपूत, निवासी राजपूत भवन के पास बीकानेर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नापासर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार सूर्य प्रताप सिंह को लाते ही चेक किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह के अनुसार मृतक का शव नापासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया