नापासर टाइम्स। कस्बे में मुख्य बाजार स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा दीवान ने की,कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती सरला देवी सरपंच द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित करके की गई,कस्बे के सबसे प्राचीन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चो ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में छोटे- छोटे बच्चो की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कस्बेवासियो का मन् मोह लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक चरण सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पारितोषित किया गया,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य मदनलाल मुण्ड,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार,पीईईओ डा. राकेश कुमार, बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन स्वामी ने अपने विचार प्रकट किए,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावणिया ने विद्यालय को आर्थिक सहयोग देते हुए टेन्ट,मंच का खर्चा व प्रिंटर के रूप में आर्थिक सहयोग दिया,कस्बे के संजय जोशी ने विद्यालय को कम्प्युटर देने की घोषणा की,चन्द्रप्रकाश जोशी ने विद्यालय में बच्चो के लिए दरियाँ एवं अन्य साजो सामान देने की घोषणा की,इसके अतिरिक्त कस्बे के इस विद्यालय में पढ़ चुके गोपालराम गोयल,भंवरलाल परिहार,अशोक आसोपा,सूदेश खत्री,मांगीलाल गोयल,धर्माराम कस्वा,मदन लाल मुण्ड,मन्जू देवी झंवर,विमल लधड़,हनुमान गिरी,गौरीशंकर स्वामी,रामचन्द्र दैया,रामरतन सुधार,भंवरी देवी गोयल, पुष्पा देवी आदि ने विद्यालय विकास में आर्थिक सहयोग दिया। विद्यालय के अध्यापक मनोज माली,उमेश सुधार,मनोज गोयल,रूपाराम लूणू,देवकिशन लधड़,मनीष दर्जी,मनमोहन मेघवाल,रवि आसेरी,भंवर सिंह,जयंती मेघवाल, रेणु शर्मा,मांगीलाल बिश्नोई,अनिल दैया ने व्यवस्थाएं देखी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव,बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां,अतिथियों...