नापासर टाइम्स। कस्बे में उत्तर दिशा में नोरंगदेसर मार्ग पर 132 केवी जीएसएस के पास गोचर भूमि पर लम्बे समय से पूरे कस्बे के कचरा डाला जा रहा है,एक तरह का डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है,जिसमे ग्राम पंचायत व राधे-राधे संस्था के कर्मचारी समूचे कस्बे से एकत्रित किये गए कचरे को यहाँ पर डालते है,जिससे यहाँ पर जैविक-अजैविक कचरा,प्लास्टिक-पॉलीथिन,मेडिकल वेस्ट सहित अन्य अपशिष्ट का ढेर लगा हुआ है,यहाँ पर गोवंश विचरण करते हुए इन अपशिष्ट पदार्थों को खाकर काल का ग्रास बन रहे है,जिसे लेकर लोगो के रोष फैला हुआ है,इस सबन्ध में गुरुवार सुबह ग्राम पंचायत कार्यालय बड़ी संख्या में ग्रामीण सरपंच को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन कार्यालय पर न तो सरपंच उपस्थित मिले और न ही ग्राम विकास अधिकारी,कोई भी सक्षम अधिकारी नही मिलने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया,यहाँ पर नारेबाजी की गई,फिर यहाँ से ग्रामीण सीधे रेलवे फाटक पहुंचे और कचरा लेकर यहाँ से गुजरने वाले कचरा संग्रहण वाहनो को गोचर में जाने से रोक दिया,प्रदर्शन किया गया,गोचर भूमि पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक स्वर में यहाँ पर कचरा डालने की भर्त्सना की,जल्द से जल्द निस्तारण करवाने व आगे से एक निश्चित स्थान तय करने के साथ ही उस स्थान के चारो और तारबंदी करने व कचरे का निपटान करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
*गोचर भूमि की समस्या को लेकर बीकानेर पंचायत समिति पहुंचे ग्रामीण,बीडीओ ने दो दिनों में समस्या समाधान का दिया आश्वासन*
गोचर भूमि कचरा प्रकरण को लेकर आंदोलित व आक्रोशित हुए ग्रामीणों में से एक प्रतिनिधिमंडल बीकानेर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचा वहाँ पर बीडीओ दिनेश चंद मिश्रा से मुलाकात कर गोचर भूमि पर कचरा डालने का विरोध जताते हुए इस जटिल समस्या का समाधान करवाने की माँग करते हुए ज्ञापन दिया,प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य किशन दैया,रघुवीर तावणिया,मनोज ओझा,सोहन गोदारा,राजाराम ओझा,मनोज महिया,मनोज स्वामी आदि शामिल थे,ज्ञापन में बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा समय से कस्बे की उत्तर दिशा में 132 केवी जीएसएस के पास नोरंगदेसर मार्ग के नजदीक गोचर भूमि पर नापासर ग्राम पंचायत व राधे राधे संस्था के कर्मचारियों के द्वारा पूरे कस्बे का कचरा जिसमे पॉलीथिन,प्लास्टिक,मेडिकल अपशिष्ट सहित अन्य कई प्रकार के अपशिष्ट सहित कचरा डाला जा रहा है,जिससे यहाँ पर कचरे का ढेर लगा हुआ है,गोचर में उदर पूर्ति हेतु चरने आने वाली गायें इन कूड़े कचरे के ढेर पर दिनभर विचरण करती हुई पॉलीथिन प्लास्टिक व अन्य जानलेवा गन्दगी खा रही है, इस कूड़े कचरे का दो दिनों में निस्तारण करवाने की कृपा करें और आगे भी कचरा डालकर तुरन्त निस्तारण करवाने की व्यवस्था करें,बीडीओ ने दो दिनों में इस स्थान का निरीक्षण कर कचरे का निस्तारण करने व नए स्थान के लिए सर्वे करने का आश्वासन दिया है।