नापासर में अघोषित बिजली कटौती से फूटा आक्रोश,सहायक अभियंता कार्यालय में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,नापासर आई सम्भागीय आयुक्त को लोगो ने की शिकायत,कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण,एईन व जेईन दोनों ही अनुपस्थित मिले,एक्सईन को दिए पुरे कार्यालय व कर्मचारियों के रिकॉर्ड की जांच के आदेश

नापासर न्यूज। कस्बे में पिछले लंबे समय से चल रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर आखिर गुरुवार को लोगो का गुस्सा फूट पड़ा,वार्ड नं 31 दुर्गा माता मंदिर के पास के निवासियों ने सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया,मोहल्लेवासियों ने बताया कि दो रात से मोहल्ले में बिजली नही है,भीषण उमस भरी गर्मी से बच्चो व बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,यहां पर न तो सहायक अभियंता उपस्थित मिले और न ही कनिष्ठ अभियंता,इस पर लोग ज्यादा आक्रोशित हो गए,कस्बे में आई हुई संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को शिकायत करने पर संभागीय आयुक्त सहायक अभियंता कार्यालय पहुंची,यहां पर किसी जिम्मेदार अधिकारी के उपस्थित न मिलने पर आयुक्त ने एक्सईन को फोन किया,कार्यालय में नाम मात्र के कर्मचारी उपस्थित मिले,ग्रामीणों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त सिंघवी ने उपस्थित कर्मचारियों से अटेंडेंस रजिस्टर मांगा,उसमें कई कर्मचारियो के हस्ताक्षर मिले मगर वो मौकर पर मौजूद नही थे,आयुक्त ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया,लोगो ने शिकायत की कि कंट्रोल रूम का लैंडलाइन फोन का रिसीवर उठाकर जानबूझकर नीचे रख दिया जाता है,आम आदमी कॉल कर करके परेशान हो जाता है,कंट्रोल रूम के रजिस्टर का भी निरिक्षण किया,जिसमे शट डाउन की पूरी जानकारी नही मिलने पर आयुक्त ने कर्मचारियों का नाम रिकॉर्ड करके एक्सईन को जांच के आदेश दिए,मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि यहां पर 35 निजी कर्मचारी कार्यरत है और दो गाड़िया लगाई हुई है जिनका रिकॉर्ड कहाँ है उसकी जाँच की जाए,कई सरकारी कर्मचारी निजी कर्मचारी का भी पेमेंन्ट उठा रहे है,जिनकी जांच हो,इस पर मैडम ने आश्वासन दिया कि पूरे कार्यालय व कर्मचारियों के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी,किसी भी प्रकार की धांधली पाई गई तो किसी को बख्शा नही जाएगा,इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने बताया कि नापासर से कल्याणसर फीडर को अलग करने के 2021 के आदेश है आज तीन सालों में भी इस फीडर को अलग नही किया गया है जिससे कस्बे की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है,इस दौरान देवेंद्र सोनी,बजरंग सोनी,राजू सोनी,मांगीलाल सोनी,कन्हैयालाल सोनी,रामेश्वरलाल सोनी,पूनम,नारायण सोनी,गणेश सोनी,अशोक ओझा,लालचंद जोशी,राजकुमार तँवर,खैराज कस्वां,भंवरलाल ढाका,कालुनाथ सिद्व,सीताराम नाई,विजय सिंह,राकेश माली,विकास माली आदि ने रोष प्रकट किया।