

नापासर टाइम्स। कस्बे में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है,अभी कुछ दिनों से जलदाय विभाग द्वारा पेयजल के बिल निकाले गए है जिनमे किस मापदंड या नियमो को अपनाया गया है कोई बताने वाला जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नही है,किसी के नाम दो दो तीन तीन बिल जारी किए गए है,बिलो में एक हजार,दो हजार,तीन हजार से छः हजार तक की राशि लगाई गई है,बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर रखी गई है जबकि अधिकांश बिल वितरण ही नही हुए है,जिनको बिल बांटने का जिम्मा दिया है वो बाजार में सारे बिल लेकर बैठे है जिनको जरूरत है वो वहाँ से ले जाये,जबकि अंतिम तारीख 28 ही है,जिससे जनता में आक्रोश है कि एक तो बिना किन्ही नियमो के अभी तक निःशुल्क चल रहे पेयजल के बिल जारी किए है वो भी अलग अलग बड़ी राशियों के एक साथ जारी किए है,इन बिलो को कैसे बनाया गया है किस आधार पर राशि जोड़ी गई है कोई बताने वाला नही है,ऐसे में संशय और रोष बना हुआ है लोगो का कहना है कि हम बिल नही जमा करवाएंगे जब तक पूरी स्थिति साफ न हो।

